हॉकरों ने किया बहिष्कार, शाम को होगी बैठक
udaipur. शुक्रवार को आम पाठकों को एक बार फिर अखबार से महरूम रहना पड़ा। दोनों प्रमुख अखबारों के खिलाफ हॉकरों ने अपना कमीशन बढ़ाने को लेकर अखबार नहीं उठाने का फैसला किया था। हॉकरों ने बताया कि दोनों अखबारों को करीब 15-20 हजार कॉपी रद्दी करनी पड़ी और धानमण्डीख स्थित एक कबाड़ी के यहां रद्दी बेची गई वहीं जीपों में दोपहर तक अखबार निशुल्क बांटे गए।
विज्ञापनदाताओं और विशेष कुछ इलाकों में अखबार प्रबंधन ने अपने स्तर पर अखबार बंटवाए। जानकारों के अनुसार इस सम्बन्ध में शुक्रवार शाम 6 बजे टाउनहाल में एक बार फिर अखबारों के प्रबंधन और हॉकरों के बीच बैठक होगी जिसमें आगामी रणनीति पर निर्णय किया जाएगा। बताया गया कि एक अखबार प्रबंधन ने दूसरे अखबार के प्रबंधन पर बात डाल दी है कि अगर वे बढ़ा देंगे तो हम भी बढ़ा देंगे।
उल्ले़खनीय है कि करीब 20 दिन पूर्व भी हॉकरों ने अपना कमीशन बढ़ाने को लेकर अखबार का बहिष्कांर किया था। उस समय दोनों अखबारों ने होली के बाद निर्णय करने का आश्वारसन दिया था। जानकारों के अनुसार एक प्रकाशन ने अखबार की कीमत बढ़ाकर कमीशन बढ़ाने का आश्वाथसन दिया लेकिन दूसरे प्रकाशन ने अखबार की उसी कीमत पर कमीशन बढ़ाने को कहा था।