सालाना टर्नओवर 412 करोड़ रुपए
udaipur. कामधेनु समूह की अग्रणी कंपनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड (केआईएल) भवन निर्माण से संबंधित उत्पादों जैसे-इस्पात, पेंट्स (कलर ड्रीम्ज), प्लाइवुड, पीवीसी पाइप्स के साथ ही बोतल बंद पीने का पानी कामधेनु फ्रेश के विनिर्माण, विपणन, ब्रांडिंग और वितरण में संलग्न है। निर्माण सेक्टर में केआईएल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और इसका सालाना राजस्व 412 करोड़ रूपये है। कामधेनु ब्रांड के सभी उत्पादों का कुल राजस्व 5000 करोड़ रूपये से अधिक है। देशभर में कामधेनु के 50 से अधिक फ्रेंचाइजी और 8500 डीलर एवं वितरक फैले हुए हैं।
कामधेनु इस्पात लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुजरात कंपनी के लिए सबसे अहम बाजारों में से एक है। गुजरात देश का सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है और पिछले कुछ सालों में इसने बहुत तेजी से विकास किया है। गुजरात में विकास की रफ्तार को देखते हुए हम यहाँ विकास की अपार संभावनाएं देख रहे हैं। कामधेनु इस्पात लिमिटेड देश की कुछ चुनिंदा कंपनियों में से है जिनके पास 500 डी और एफई-500 जैसे अतिउन्नत किस्मों का इस्पात बनाने की क्षमता है। हम गुजरात में अपने फ्रैंचाइजी सहयोगी के साथ मिलकर राज्य में उच्च गुणवत्ता का इस्पात बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम राज्य में अहम बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकेंगे।
कामधेनु इस्पात लिमिटेड के महाप्रबंधक सुशील चौधरी ने कामधेनु की बिक्री नीतियों को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि कम्पनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखने में भरोसा रखती है। यही वजह है कि ग्राहक कामधेनु ब्रैंड पर भरोसा करते हैं।
इस अवसर पर स्टील, पेंट और निर्माण सामग्री क्षेत्र में देश की दिग्गज की कंपनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड ने अपने मार्केटिंग नेटवर्क को मजबूत बनाने और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उदयपुर के होटल इंदर रेजीडेंसी में गुजरात क्षेत्र के डीलरों की सालाना बैठक आयोजित की। इस विशाल कार्यक्रम में कामधेनु इस्पात लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल, गुजरात में कामधेनु इस्पात लिमिटेड के महाप्रबंधक सुशील चौधरी, मेसर्स सोमेश्वर इस्पात लिमिटेड के निदेशक योगेश पटेल और मुकेश पटेल के साथ ही गुजरात के 275 से ज्यादा डीलरों ने हिस्सा लिया। सोमेश्वर इस्पात लाइसेंस समझौते के तहत गुजरात में कामधेनु ब्रैंड के टीएमटी स्टील का उत्पादन करती है।
कामधेनु इस्पात लिमिटेड देश के हर हिस्से में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। इसका उद्देश्य अपने डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक करने और लक्ष्य हासिल करने की दिशा में हर संभव कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करना है।