तीन दिन में बिक्री पंहुची 16.50 लाख
udaipur. टाऊन हॉल में चल रहे दस दिवसीय रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) की ओर से राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प बाजार 2012’ में पिछले तीन दिनों से महिलाओं की पहली पसन्द जयपुर के लाख के चुडिय़ों व कंगन जबरदस्त पसन्द किये जा रहे है। आज रविवार होने के कारण मेले में आशातीत भीड़ रही।
ए एस बेंगल्स एण्ड क्राफ्ट के इम्तियाज मोहम्मद ने बताया कि वे अपने पड़दादा से विरासत में मिले अपने इस व्यवसाय को संभाले हुए है। सातवीं पीढ़ी के रूप में कार्य कर रहे है इम्तियाज मोहम्मद देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को लाख से बनायी जाने वाली चुडिय़ों का लाइव डेमो दिखाते है। उन्होनें बताया कि इस स्टॉल पर लगी कांच एंव लाख के कंगन की वैरायटियों में महिलाओं द्वारा मुख्य रूप से चेंगल सेट, चुटिया कड़ा,लेरिया,बाक,तीन,पांच व सात लाइन मशीन कट कड़े सर्वाधिक पसन्द किये जा रहे है। लाख पर मीनाकारी का रजवाड़ी चुड़ी विशेष तौर पर पसन्द की जा रही है।
मोहम्मद अखलाक ने बताया कि इस स्टॉल पर 50 रूपयें से लेकर 1800 तक के विभिन्न रंग-बिरंगे नगीने व मीनाकारी के कड़े उपलब्ध है जो किसी भी परिस्थिति में खराब नही होते है। वैसे महिलाओं द्वारा विशेष रूप से 100 से लेकर 800 तक कड़े पसन्द किये जा रहे है। पिछले दिनों जयपुर में आयोजित प्रवासी महोत्सव में स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ने इनकी दुकान से चुडियां खरीदी थी।
रूडा के दिनेश सेठी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मेले को जनता से मिल रहे जबरदस्त समर्थन के कारण मेले की बिक्री साढ़े सोलह लाख तक पहुंच चुकी है।