जयपुर के शिवलाल ग्रेवाल महासचिव एवं जालोर के दलपत सिंह आर्य कोषाध्यक्ष बने
मंत्री गरासिया चेयरमैन, विधायक कटारिया संरक्षक
udaipur. उदयपुर में रविवार को राजस्थान कुश्ती संघ के चुनाव में उदयपुर के आर .के. धाभाई को संघ का र्निविरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। कार्यकारिणी में संघ के चेयरमैन पद पर मांगीलाल गरासिया, मुख्य संरक्षक गुलाबचंद कटारिया, संरक्षक देवकीनंदन गुर्जर, लालसिंह झाला, अध्यक्ष आर. के. धाभाई (उदयपुर) कार्यकारी अध्यक्ष दलपत सुराणा (उदयपुर) वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई के दत्ता (कोटा) घूरमल शर्मा (सवाई माधोपुर) निर्भय सिंह (भरतपुर) नानु सिंह (सीकर) किशनलाल देशमा (टोंक) कांता सिंह (गंगानगर ) डॉ. बीएल दायमा (जोधपुर) जस्साराम (नागौर) एवं आरसी पुरोहित (पाली) महासचिव शिवलाल ग्रेवाल (जयपुर) कोषाध्यक्ष दलपत सिंह आर्य (जालोर) संयुक्त सचिव मनोज व्यास (जैसलमेर) भूपेंद्रसिंह (बाडमेर) उम्मेदसिंह (झुंझनू) लीलाधर पालीवाल (राजसमंद) तकनीकी चेयरमैन रविंद्र कुमार (कोटा) कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल मालव (बांरा) पन्नालाल चौधरी (बुंदी) हरदेव आर्य (सिरोही) गौरव पुरोहित (जैसलमेर) जगन पुनिया (बीकानेर) तकनीकी सलाहकार सत्यपकाश (भतरपुर) वेदप्रकाश, कैलाश पालीवाल और ओमप्रकाश सेन (उदयपुर) निर्विरोध निर्वाचित किए गए
खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष व पूर्व ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी प्रेमनाथ, चुनाव अधिकारी अरूण शुक्ला की उपस्थित में हुए चुनाव में शहर विधायक गुलाबंचद कटारिया, राजसमंद के देवकीनंदन गुर्जर सहित 23 जिलों यथा जोधपुर, कोटा, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बांरा, पाली, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, बीकानेर,बुंदी, चित्तौड़, धोलपुर,डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जालोर, झूंझनू, नागौर, राजसमंद, सवाईमाधौपुर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर के सचिव और अध्यक्ष उपस्थित थे। ।
राजनीति से उपर उठकर काम करुंगा
संघ के चेयरमेन बनाए जाने पर मांगीलाल गरासिया ने कहा कि वे कुश्ती के विकास के लिए राजनीति से उपर उठकर अपना योगदान देंगे और खिलाडिय़ों को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे। वर्तमान में राजस्थान में खेलों में प्रगति के संकेत दिख रहे है।
गद्दों के लिए 5 लाख की घोषणा
संरक्षक बने उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन्हें खोजने की यह कार्य हमसभी को मिलकर करना है। उन्होंने विधायक मद से खिलाडिय़ों के लिए 5 लाख रुपए गद्दों के लिए घोषित किए।
राज्य में कुश्ती का स्तर आगे बढ़ाने का प्रयास होंगे
नवनियुक्त कुश्ती संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने कहा कि वे राजस्थान में कुश्ती का स्तर फिर से आगे लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए वे जल्दी कार्ययोजना भी तैयार करेंगे।