फतहसागर पर गूंजेगा वन्देमातरम् 21 को
1100 मीटर की पगड़ी का होगा विमोचन
उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं नगर परिषद् उदयपुर एवं आलोक संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का आगाज आज शहर के प्रमुख चौराहों पर 36 नुक्कड़ नाटकों के साथ हुआ। संस्थान के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक ’पधारजो सा‘ का मंचन किया और नव सम्वत्सर की प्रतिष्ठा के अनुरूप ’नशा मुक्ति‘ का संदेश लोगों को दिया। इसका मंचन उदियापोल, सूरजपोल, देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, नारायण सेवा संस्थान, सेवाश्रम चौराहा, हाथीपोल, चेटक सर्कल, आर.एम.वी. चौराहा, गुलाबबाग, से. 14 चुंगीनाका, खेजड़ी होटल, आनन्द प्लाजा, माया मिष्ठान पर मंचन किया गया।
संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि छात्रों ने महोत्सव में लोगों को आमंत्रित करने के लिये 5 हजार लिफाफे में पीले चावल रखकर, नववर्ष के आमंत्रण देकर नववर्ष कार्यक्रम में उदयपुर वासियों सहित, विदेशी सैलानियों, आसपास के गाँवों के ग्रामवासियों, स्कूलों के छात्रों, सभी समाज के लोगो सहित सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया।
21 मार्च शाम 5 बजे फतहसागर की पाल (ओवरफ्लो साइड) पर भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर परिषद उदयपुर और आलोक संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नववर्ष महोत्सव के दूसरे दिन सप्तरंग—सप्तस्वर, वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा।
डॉ. कुमावत ने बताया कि इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर परिषद उदयपुर और आलोक संस्थान के तत्वावधान में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा प्रायोजित मेवाड़ की शान—मेवाड़ी पाग अपनी पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 हजार रूपये तक पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।
उन्होने बताया कि 4 से 5 बजे तक पगडी सजाओ के प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होगा। इस अवसर पर पूरे फतहसागर की पाल को सजाया गया और राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ परम्परा को भी जोडऩे की दृष्टि से मेवाडी पगडी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग पगडी पहनकर आ सकेंगे। 1100 मीटर पगड़ी का विमोचन भी किया जायेगा। प्रतियोगिता में विदेशी सैलानियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया हैं। नशे के खिलाफ सामूहिक रूप से नशामुक्ति संकल्प भी लिया जाऐगा। वहाँ १०० मीटर बैनर पर नशे के खिलाफ लोग अपने संकल्प को, अपने संदेश लिखेंगे।
नगर परिषद् द्वारा दूधतलाई पर आतिशबाजी की जायेगी। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी ने बताया कि प्रतिवर्ष से हटकर इस बार और ज्यादा प्रभावी ढंग से इसको प्रदर्शित करने की तैयारियाँ की जा रही है।