उदयपुर। सुखाडिया विश्वयविद्यालय में हाल ही हुई सीधी भर्ती के तहत सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के लिए चुने गए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर ओर असिस्टेंट प्रोफेसर का स्वागत समारोह बुधवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। सभी नए लोगों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अप्रेल के प्रथम सप्ताह में एक सप्ताह के लिए शोध प्रक्रिया को समझने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम में suvivi के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने सभी नए प्राध्यायपकों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सभी से आह्वान किया कि वे शिक्षण के साथ साथ शोध और विस्तावर कार्यक्रमों के जरिए विश्वहविद्यालय का नाम रोशन करे। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो शरद श्रीवास्तव और सह अधिष्ठामता प्रो एनएस राठौड ने भी सभी का स्वा्गत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा गिरधारी सिंह कुम्पावत ने किया। इस अवसर पर सभी नए प्राध्यापकों ने भी विचार व्यक्त किए।
आर्ट आफ माइंड कंट्रोल पर कार्यक्रम 25 को
अक्षय पात्र फांडेशन की ओर से सुखाडिया विश्व्विद्यालय आडिटोरियम में रविवार को आर्ट आफ माइंड कंट्रोल विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के मुख्या वक्ताज अनन्तस शेषादास होंगे जो आडियो विजुअल प्रजेन्टेकशन के जरिए मस्तिष्क् को नियन्त्रित करने के तरीके सिखाएंगे। इस अवसर पर एक संवाद सत्र भी होगा जिसमे प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमख शिक्षण संस्थारनों के छात्र छात्राएं हिस्साा लेंगे।