भित्ति पत्रिका में बालिका शिक्षा का बताया महत्व
उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय (JRNVU) के एलएमटीटी महाविद्यालय (LLMT college) के बीएड बाल विकास के छात्राध्यापकों ने बुधवार को साकरोदा स्थित विद्यापीठ श्रेय जनभारती केंद्र से जल संरक्षण तथा स्वच्छता पर ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाल कर जल की महत्ता व उसके संरक्षण का संदेश दिया।
रैली में छात्राध्यापक हाथों में काका, काकी रो केणो है, पाणी छाण ने पीणो है..जल बचाओ, जीवन को स्वच्छ बनाएं, सोच-समय कर उपयोग में लें पानी, जल संरक्षण करना है, जल ही जीवन है, जल की बचत ही जीवन, बूंद-बूंद बचाना है.. .आदि संदेश लिखी तख्तियां थाम रखी थी। रैली साकरोदा के मुख्य बाजार व गली-मोहल्लों से होते हुए पुन: श्रेय भारती केंद्र तक पहुंची। इससे पूर्व रैली के प्रभारी अनिता कोठारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मार्ग में छात्राध्यापकों ने गांव में घर-घर संपर्क कर जल की महत्ता के बारे में भी बताया।
बालिका शिक्षा पर भित्ति पत्रिका : महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहायक आचार्य रोहित कुमावत व दीपेश भट्ट के निर्देशन में भित्ति पत्रिका के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए। छात्राध्यापिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों को पढ़ाना है, बेटियां देश की शान आदि विषय पर प्रस्तुति दी।