पत्रकारिता के बदलते परिवेश पर मंथन व्याख्यान में लेंगे भाग
उदयपुर. जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के जनपद मीडिया सेन्टर की ओर से आगामी 30 मार्च राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें अहा जिंदगी जयपुर के संपादक आलोक श्रीवास्तव, भारत में पत्रकारिता का बदलता हुआ परिदृश्य विषय पर तथा हिंदुस्तान दैनिक नई दिल्ली के प्रताप सोमवंशी ग्रामीण पत्रकारिता राष्ट्रीय परिदृश्य विषय पर व्याख्यान देंगे। इस व्याख्यानमाला का उद्घाटन चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग करेंगे।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दिव्यप्रभा नागर एवं अध्यक्ष कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर होंगे। व्याख्यानमाला का आयोजन डबोक स्थित पंचायत यूनिट सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। व्याख्यानमाला में बीएड, बीएड बाल विकास, एसटीसी, ओसीडीसी, होम्योपैथिक, फिजियोथैरेपी आदि संकायों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। रजिस्ट्रार प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि व्याख्यानमाला के बाद दोनों अतिथि वक्ताओं को विद्यापीठ द्वारा संचालित जन भारती केंद्रों का दौरा करवाया जाएगा, जहां वे निराश्रित बच्चों से मुलाकात करेंगे।