पुलिस लाइन में सेमिनार
उदयपुर। मानव तस्करी रोकने को लेकर पुलिस की दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हॉल में शुरू हुई। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गोविंद गुप्ता थे। अन्य अतिथियों में पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालूराम रावत शामिल थे।
सेमिनार में करीब 40 से अधिक अधिकारी भाग ले रहे हैं। अतिथियों ने अधिकारियों को मानव तस्करी रोकने के नए-नए तरीके बताए। इससे पहले मानव तस्करी पर एक छोटी सी फिल्म भी बताई गई।
उल्लेखनीय है कि बीटी कॉटन को लेकर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से गुजरात में कई बार बच्चों को ले जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं।