एमपीयूएटी में प्रताप-2012
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्व्विद्यालय में विश्वाविद्यालय छात्र कल्याण निदेशालय एवं केन्द्रीय छात्र संघ के सामूहिक तत्वावधान में प्रताप-2012 युवा महोत्सव के तीसरे दिन के रंगारंग आयोजन उत्साह से मनाए गए। एम. एल. एस. यू. सभागार विश्वविद्यालय परिसर में रंगमंचीय प्रतियोगिताओं जैसे एकांकी, एकाभिनय, एकल एवं समूह गायन तथा नृत्य प्रतियोंगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मनन एवं ग्रुप के गाये देशभक्ति ‘गीत माँ तुझे सलाम’ एवं जूही एवं ग्रुप के गाये गीत ’धरती धोरां री‘ ने दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। मनन तिवारी ने गुलाम अली की गजल ’तू कहीं भी रहे सिर पर तेरे इल्जाम तो है‘ तथा दीपिका ने ’’रफ्ता—रफ्ता वो मेरी हस्ती का समां हो गये एवं होश वालों को खबर क्या‘‘ गजल प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी लोकगीतों की धुन पर प्रस्तुत नृत्य आकर्षक रहे। विद्यार्थियों ने ’’कालियो कूद पडय़ो मेला में, केसरिया बालम, मैं न पहनूं थारी चूंदड़ी, लावणी नृत्य कुण्या गावाच आल पाखरू, चिरमी रा डाला चार, हाथां में चुड़ला खनके‘‘ इत्यादि गीत के बोलों पर एकल एवं फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक तरीके से रंगमंचीय प्रस्तुतिया दी। विद्यार्थियो ने समूह व एकल गान प्रतियोगिताओं तथा देशभक्ति गीतो के माध्यम से समा बांध दिया। विद्यार्थियों ने राजस्थानी व लोक नृत्यों की मनभावन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे –
ललित कला एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं की चैम्पियनशिप अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने जीती, रंग मंचीय प्रतियोगिताओं की चैम्पियनशिप गृह विज्ञान महाविद्यालय ने जीती। संगीत की चैम्पियनशिप गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं नृत्य प्रतियोगिताओं की चैम्पियनशिप अभियांत्रिकी महाविद्यालय को मिली। युवा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जनरल चैम्पियनशिप गृह विज्ञान महाविद्यालय ने जीती।
युवा महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विरेन्द्र श्रीवास्तव, निदेशक, आयोजना एवं परिवेक्षण निदेशालय, उदयपुर ने युवा महोत्सव में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सहशैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा सामने आती है जो उनके व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है।
आरम्भ में केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं छात्रसंघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. विरेन्द्र नेपालिया ने निदेशालय की गतिविधियों एवं युवा महोत्सव ’प्रताप-2012‘ की प्रासंगिकता से अवगत कराया। संचालन डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. गायत्री तिवारी ने किया।
इस प्रकार रहे युवा महोत्सव के परिणाम
पोस्टरर मेकिंग में दिव्या चौहान व मणि मिश्रा, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में हिम्मंतसिंह चौहान व दिव्या चौहान, कार्टूनिंग में चारुल वया व भानुप्रिया, रंगोली में खुशबू शर्मा व दिव्या चौहान, डिबेट में रितु मेड़तवाल-वेदप्रिया साहू एवं देवनारायणसिंह शक्तावत व मयंक कुमार, Elocution में प्रणय पाठक एवं रितु मेड़तवाल-मयंक कुमार, क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। इसी प्रकार क्विज में धर्मवीर शर्मा व जितेन्द्रल शर्मा प्रथम तथा आदित्य कुमार-सुहैल अहमद, हेमा उपाध्याय-मीनाक्षी भाटिया द्वितीय रहे। वन एक्ट प्ले में मीता टांक पार्टी तथा विकल गुप्ता पार्टी, स्किट में विशाखा जोशी पार्टी व अंजना कुमावत पार्टी, मोनो एक्टिंग में नेहा तिवारी व जितेन्द्र शर्मा, Light Vocal (Indian) में पलाश शर्मा व विधि भट्ट, ग्रुप सांग में रितु मेड़तवाल पार्टी, देशभक्ति गीत में रितु मेड़तवाल पार्टी, सोलो डांस में दिव्या, चौहान व चेतना शक्तांवत एवं ग्रुप डांस में अंकित चौहान व संगीता पंडित पार्टी क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।