उदयपुर। जिले में पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं ग्लोबल वार्मिंग के बढते खतरे को ध्यान में रखकर जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता के लिए 31 मार्च को रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक जागरुक संस्थाओं द्वारा earth hour मनाया जायेगा। इससे बिजली बचत के प्रति आमजन को प्रेरित करने के साथ ही बडी मात्रा में हो रहे कार्बन उत्सर्जन को कम करके पृथ्वी के वायुमण्डल और वातावरण की रक्षा के लिए चलाई जा रही मुहिम में भी आम जनता अपनी भागीदारी निभा सकती है।
जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने उदयपुरवासियों से अपील की कि 31 मार्च को अपने घरों में अत्यन्त आवश्यक उपकरणों को छोडकर रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक बिजली का उपभोग कम से कम करके एवं गैर जरुरी बिजली उपकरणों को बंद रखकर इस मुहिम में अपना योगदान दें।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से world वाइल्ड लाइफ फंड ने earth hour की शुरुआत की थी। जिसमें 22 लाख लोगों ने भाग लिया था। वर्ष 2009 में भारत भी इस अभियान में शामिल हो गया और भारत के 50 लाख लोगों ने इसको अपना समर्थन दिया। वर्ष 2011 तक विश्व के 135 देश इससे जुड गए हैं। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अर्थ ऑवर में अपना सहयोग देन की अपील की है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी. एस. जाट ने बिजली उपभोक्ताओं से अर्थ ऑवर में अपना सहयोग देने के साथ ही यह भी अपील की है कि आमजन के हित में केवल एक दिन ही क्यों, रोजाना जरूरत न होने पर बिजली के स्विच ऑफ करके एवं ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग कर हम बिजली बचाकर भागीदारी निरन्तर कर सकते है।