उदयपुर। राजस्थान बंद के तहत उदयपुर बंद को लेकर शहर के सर्राफा व्यवसायियों में काफी गहमागहमी रही। सुबह स्थानीय समाचार-पत्रों के माध्यम से राजस्थान बंद स्थगित करने की जानकारी मिलते ही सर्राफा सहित सभी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकानें खोल ली।
दोपहर करीब 11 बजे जानकारी मिली कि राजस्थान बंद के तहत सिर्फ सर्राफा व्यवसायियों का बंद था जो स्थगित भी नहीं हुआ। गलतफहमी के कारण यह सूचना समाचार-पत्रों ने प्रकाशित कर दी। इस कारण बंद यथावत है। इसके बाद स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने बाहर फोन पर पूछा तो बंद होने की जानकारी मिली। जयपुर, जैसलमेर सहित अहमदाबाद, बड़ौदा सभी जगह बंद होने की जानकारी मिलने के बाद सर्राफा व्यवसायियों ने दुकानें बंद करानी शुरू की। दोपहर तक शहर में सर्राफा की सभी दुकानें बंद कराई जा रही थीं। शाम करीब 4-5 बजे सर्राफा की सभी दुकानें बंद हो गईं। बताया गया कि सर्राफा व्यवसायियों ने अनिश्चितकाल तक दुकानें बंद रखने का निर्णय किया। इस सम्बन्ध में रविवार को घंटाघर पर बैठक होगी जिसमें निर्णय किया जाएगा।