उदयपुर। पेसिफिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से देबारी हिल्स में चल रहे तीन दिवसीय Tech-quilla के तहत दूसरे दिन शुक्रवार रात रॉक बैंड का कार्यक्रम हुआ। करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी में बाहर से आए अलग-अलग रॉक बैंड की प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
चार घंटे से अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम में सभी उस माहौल में मग्न हो गए। अतिथि के रूप में पेसिफिक इंस्टी्ट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी के निदेशक ए. के. एरन उपस्थित थे। इवेंट आयोजक कृष्णवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर और अहमदाबाद के रॉक बैंड्स ने भाग लिया था। उदयपुर के Jobless Workers, Impulse एवं The Greek God तथा अहमदाबाद के Immortal Knights एवं Sarvayu Project ने भाग लिया। उदयपुर के जॉबलैस वर्कर्स का बैंड विजयी रहा। इसे 21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया।
सभी फोटोग्राफ्स : नितिन बोथरा