महावीर जैन परिषद ने की 5 को अवकाश की मांग
उदयपुर. भगवान महावीर का जन्मोत्सव उदयपुर में 5 अप्रेल को मनाया जायेगा. हालांकि राज्य सरकार ने 4 अप्रेल को अवकाश घोषित किया है. उदयपुर में इस अवसर पर महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से शहर के फतह स्कूल में सामूहिक विवाह आयोजन किया जायेगा. इस दौरान करीब एक लाख लोगों का स्वामी वात्सल्य होगा. 3 अप्रेल को सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न जैन महिला संगठनों की सहभागिता रहेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजक श्याम नागौरी एवं सहसंयोजक डॉ. शशि हिंगड़ को बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीत, एकांकी, नृत्य, संवाद, नाटक आदि से भगवान महावीर के जीवन चरित्र तथा सामाजिक कुरीतियों के निवारण पर प्रस्तुतियां होंगी। उधर महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री से महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर 5 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।
संस्थान के मुख्य सरंक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज की ओर से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में प्रभात फेरी निकली जायेगी. 5 अप्रेल को सुबह ओसवाल भवन से शोभायात्रा निकलेगी. इससे पहले उद्योगपति मांगीलाल लुणावत ध्वजारोहण करेंगे. शोभायात्रा मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार, मोचीवाडा, मंडी की नाल होकर देहलीगेट, बापू बाज़ार, सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल पहुंचेगी.
फत्तावत ने बताया कि इस वर्ष 13 वां सामूहिक विवाह आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. यहाँ करीब एक लाख 40 हज़ार फीट के पांडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इसका नाम त्रिशलापुरम रखा गया है. इसी प्रकार स्वामी वात्सल्य के लिए ५ पांडाल अलग तैयार किये जा रहे हैं जिनके नाम क्रमशः आकाश गंगा, तारा मंडल, मेदपाट, लव-कुश और सीतावटी रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि बारात नगर परिषद से रवाना होकर फतह स्कूल पहुंचेगी जहाँ सामूहिक तोरण होगा. फिर जैन समाज की विधि अनुसार सभी जोड़ों की सामूहिक विवाह रस्म अदा होगी.