उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुजरात की सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर पर सोमवार तड़के छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध राशि जब्त की। ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर ने बताया कि लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
शिकायत में कहा गया कि चेक पोस्ट के बाहर गार्ड खडे़ रहते हैं जो चालकों से अवैध वसूली करते हैं। चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टें चलती हैं। इस पर ब्यूरो ने अपने स्तर पर पता किया। सही पाने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीमों का गठन किया और तड़के करीब 2 बजे मौके पर दबिश दी। वहां संविदा पर काम करने वाले तीन व्यक्ति विक्रम, चतुर्भुज एवं भगवान सिंह मिले। कैश काउंटर पर रसीद काट रहे दो व्यपक्ति राजेश्ववरसिंह एवं दीपक सिंह मिले। गोपाल शर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति मिला जिसे बॉर्डर पर तैनात सरकारी कर्मचारियों ने अपने कामकाज के लिए तैनात किया हुआ था। ये सभी निजी व्यक्ति थे। वहां गार्डों की तलाशी लेने पर उनके जूतों, शर्ट, अंत:वस्त्र में करीब 27 हजार रुपए मिले। कैश काउंटर पर करीब 74 हजार रुपए सरकारी राशि एवं अवैध वसूले गए 96 हजार रुपए मिले। इसके पास बने एक अन्य7 कमरे में करीब डेढ़ लाख रुपए मिले।
डामोर ने बताया कि टोल नाके पर सरकार की ओर से 6 लोग नियुक्त हैं। जिसमें मोटर वाहन अधिकारी, कैशियर, दो बाबू और दो गार्ड होने चाहिए। मौके पर तय से काफी अधिक कर्मचारी मिले। वहां सारे रजिस्टरर अधूरे मिले। किसी को छुट्टी नहीं दे रखी थी। बताया गया कि परिवहन अधिकारी उदयपुर में ही रहते हैं जो कभी-कभार ड्यूटी पर जाते हैं।