अब 38 जोड़े बंधेंगे परिणय-सूत्र में
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर सो 5 अप्रेल को महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का करीब 80 हजार लोगों के स्वामी वात्सल्य एवं 13 वें सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। फतह स्कू ल में तम्बू कसना शुरू हो चुके हैं वहीं मिठाईयां बनना भी शुरू हो चुका है।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समारोह में पहले 37 जोडे़ थे लेकिन एक और बढ़कर अब 38 जोड़े हो चुके हैं। आयोजन के लिए करीब एक लाख स्क्वायर फीट का पांडाल तैयार किया जा रहा है।
फत्तावत ने बताया कि दोपहर 2.20 बजे जैन विधि-विधान के अनुसार सामूहिक विवाह की रस्म होगी। सभी जोड़ों को करीब 101 उपहार दिए जाएंगे। आयोजन में अतिथियों के रूप में शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, बैंगलोर प्रवासी समाजरत्ऩ मूलचंद नाहर, आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी आदि भाग लेंगे। नाथद्वारा निवासी मुम्बई प्रवासी समाजेसवी शंकरलाल जैन ध्वजारोहण करेंगे। सम्मानित महिला अतिथियों के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता, सभापति रजनी डांगी समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। संस्थान के अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बताया कि समारोह में समाजसेवियों को विभिन्न अलंकरणों से सम्मा नित किया जाएगा।