उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति महोदय प्रो. एस. एस. चाहल को 5 अप्रैल को समस्त फैकल्टी क्लब की ओर से अभिनन्दन कर विदाई दी गई। समारोह राजस्थान कृषि महाविद्यालय में हुआ। प्रो. चाहल ने 11 जून 2009 को कुलपति का पदभार गृहण किया था।
प्रो. चाहल ने कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने प्रथम पंक्ति में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा की इस सफलता का राज विश्वविद्यालय में सुगम्य एवं मैत्री पूर्ण वातावरण, पारदर्शिता और आपसी विश्वास है। वे अपने हृदय में विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों की यादें समेट कर रखेंगे।
कर्मचारियों की ओर से प्रो. चाहल एवं श्रीमती चाहल का पुष्पगुच्छ देकर एवं हार्दिक स्वागत किया गया। मात्य्प्रकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा ने प्रो. चाहल का तिलक किया, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर ने श्रीफल एवं एल्बम भेंट किया, निदेशक आयोजना एवं पर्यवेक्षण डा० विरेन्द्र श्रीवास्तव ने शॉल ओढ़ा कर, अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. आर मालू ने प्रशस्ति-पत्र एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. एल. मालीवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। प्रशस्ति-पत्र का वाचन गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह प्राध्यापिका डॉ. गायत्री तिवारी ने किया। सभी फैकल्टी क्लब अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे। संचालन डॉ. गायत्री तिवारी ने किया।