उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के रोटरी प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप रोटरी क्लब हेरिटेज की ओर से अलख नयन मंदिर में रोटरी फाउण्डेशन से प्राप्त साढे़ सत्रह लाख की मेचिंग ग्रान्ट के तहत जर्मनी से आयातित मशीन के प्रोजेक्ट का शुभारम्भ 13 अप्रेल को करेंगे। यह प्रोजेक्ट 6 माह में पूर्ण होगा।
क्लब अध्यक्ष अनुभव लडिया ने बताया कि प्रान्तपाल कश्यप 13 अप्रेल को रोटरी क्लब हेरिटेज की अधिकारिक यात्रा पर उदयपुर आएंगे। इस दौरान वे रोटरी फाउण्डेशन से प्राप्त साढे सत्रह लाख की लागत की मेचिंग ग्रान्ट के तहत क्लब द्वारा अलख नयन मंदिर में आंखों के ऑपरेशन में काम आने वाली विश्वस्तरीय माइक्रोस्कोप मशीन भेंट कर प्रोजेक्ट का शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा प्रयास संस्थान के बच्चों के लिये भुवाणा स्थित निमार्णाधीन भवन में मिराज ग्रुप के सहयोग से दो कमरों का निर्माण प्रस्तावित है। यात्रा के दौरान कश्यप प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। क्लब द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित चावला स्क्वायर में प्रान्तपाल के सम्मान में समारोह में सांय 7 बजे होगा।