मुम्बई के लिए माही ट्रेवल्स की नई सेवा
उदयपुर। महावीर जयंती पर शुरू की गई माही ट्रेवल्सव श्रीनाथजी के लिए आने वाली आम की पेटी, मिठाई, पूजा-पाठ की सामग्री मुंबई से निशुल्क लाएगा। साथ ही मुंबई से मंगवाने वाली दवाएं भी वे निशुल्क लाएंगे। यह जानकारी माही ट्रेवल्स के निदेशक पारस नागदा ने पत्रकार वार्ता में दी। इससे पूर्व सुबह समाजसेवी अशोक शाह ने ट्रेवल्स के ऑफिस का उदघाटन किया।
उन्होंने बताया कि नई बसों में विशेष सुविधाओं के रूप में एसी स्लीपर बस में एलसीडी एवं टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही एक अन्य फर्म सारा ट्रेवल्स पर लगेज एंव पार्सल की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि आरंभ में यहां से टू बाई वन स्लीपर एवं सीटिंग की दो एसी बस, टू बाई वन की एक नॉन-एसी स्लीपर बस शुरू की गई है। उदयपुर से एसी बस मुंबई फोर्ट, वीटी, खेतवाड़ी के लिए जाएगी।
इसी प्रकार एक एसी बस वासी पनवेल के लिए भी उपलब्ध रहेगी। एक नॉन एसी बस खेतवाड़ी, बोरीवली, मलाड़, अंधेरी, सांताकु्रज, बांद्रा, दादर, मुम्बई सेन्ट्रल, खेतवाड़ी, फोर्ट वीटी के लिए उपलब्ध रहेगी। उदयपुर से वासी पनवेल, बोरीवली, मलाड़, अंधेरी, घाटकोपर, वासी, नेरुल, पनवेल पहुंचेगी। तीनों बसें प्रतिदिन शाम 4 बजे यहां से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा यहां से अहमदाबाद, सूरत, वापी, बड़ौदा, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, नवसारी, बलसाड़, नासिक, शिरडी, पूना, नई दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, कोटा, आगरा, हरिद्वार, माउंड आबू, सीकर, पिलानी, बीकानेर, गंगानगर व अजमेर के लिए भी गाड़ी उपलब्ध रहेगी।