हनुमान जयंती पर हुए विविध आयोजन
उदयपुर। जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीश तिहूं लोक उजागर… हर तरफ हनुमान चालीसा की चौपाइयां ही गूंज रही थी। मौका था हनुमान जयंती का। शुक्रवार को शहर के हर बालाजी मंदिर में कहीं जोर-शोर से तो कहीं श्रद्धालु अपने स्तर पर चौपाई वाचन कर रहे थे। विभिन्न मंदिरों में हनुमानजी की प्रतिमा का स्वर्ण-रजत वरक की आंगी धराई गई।
मंदिरों को रोशनी से लकदक किया गया तो भक्तों का रैला उमड़ पड़ा। देर शाम महाआरती होगी। कई मंदिरों में गुरुवार शाम से ही अखण्ड रामायण पाठ शुरू हो गए। सुबह से मंदिरों में भक्तों का रैला रहा। बदनोर की हवेली, फतह स्कूडल के सामने निरंजनी अखाडे़ वाले बालाजी, नाइयों की तलाई, पंचदेवरिया में संकट मोचन बालाजी, दूधतलाई स्थित मुष्टिक हनुमानजी सहित कई स्था नों पर बालाजी मंदिरों में धूमधाम से आयोजन हुए। छप्पनभोग धराया गया। बदनोर की हवेली में हनुमानजी को 1111 मीटर लम्बी पाग धारण कराई गई। धानमण्डी स्थित जीवनदाता हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ हुए। कहीं भजन संध्या भी होगी।