उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, (उमरड़ा) उदयपुर का वार्षिकोत्सव एरोमा-2012 गत शुक्रवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि मोहन लाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति आई. वी. त्रिवेदी तथा विशिष्ट अतिथि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कैलाश सोडानी थे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस समारोह में महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रंगारग प्रस्तुतियाँ देकर इस कार्यक्रम आनन्दमय बना दिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों को वार्षिक, शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए पुरूस्कार प्रदान किए गये। विद्यार्थियों द्वारा सालसा, एकल एवं सामुहिक गीत, एकल एवं सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ हुई जिस पर परिसर में बैठे महाविद्यालय के छात्रों एवं पधारे अतिथियों ने कार्यक्रम में तालियाँ बजाकर जोश भर दिया। विद्यालय के निदेशक हेमन्त धाबाई ने विद्यार्थियों के उज्ववल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव एन. एल. खेतान एवं वित्त सचिव अमित अग्रवाल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। संस्था के विद्यार्थी हित कमेटी के प्रमुख आनन्द जैन ने वार्षिक गतिविधी के बारें में बताया। अन्त में भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने धन्यवाद दिया।