देहलीगेट नाकाबंदी में खिलखिलाते रहे कांस्टेबल
उदयपुर। सोने की चेन स्नेचिंग के मामलों पर पुलिस अब तक काबू पाने में नाकामयाब रही है। सोमवार को ऐसा ही एक मामला हुआ लेकिन इसमें चेन लुटने से बच गई।
सूरजपोल थानाधिकारी सौभाग्यसिंह ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के पास आ रही क्षेत्र की दुर्गा सोनी अपनी पड़ोसी रश्मि खंडेलवाल के साथ बाजार जा रही थी तभी पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल पर आए एक युवक ने दुर्गा के गले पर झपट्टा मारा जिससे उसके गले में पहली 3 तोले की सोने की चेन युवक के हाथ में चली गई।
युवक वहां से भागा और दुर्गा उसके पीछे दौड़ी लेकिन सामने कार आ जाने से युवक हड़बड़ा गया। चेन उसके हाथ से वहीं गिर गई और वह फरार हो गया। दुर्गा सूरजपोल थाने प्राथमिकी लिखवाने पहुंची तभी पीछे पीछे उनकी पड़ोसी रश्मि भी वहां पहुंच गई। रश्मि ने बताया कि उनकी नजर युवक पर थी। उसके हड़बड़ाते ही चेन और पेण्डेण्ट वहां गिर गया जो उसने संभाल लिया। रश्मि ने दुर्गा को चेन व पेण्डेण्ट लौटा दिया।
उधर चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। देहलीगेट पर खडे़ कांस्टेबल आपस में हंसते-खिलखिलाते-बतियाते रहे और उनके सामने गलत साइड से वाहन आते-जाते रहे। उन्हें देखकर कहीं ऐसा नहीं लग रहा था कि वे नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं।