श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से नगर परिषद प्रांगण में होगा आयोजन
उदयपुर. श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से 19 मई को नगर परिषद प्रांगण में खाटू श्याम बाबा का छठां वार्षिक जागरण होगा। इस दौरान बाबा का विशाल दरबार तैयार किया जाएगा और कलाकार भजनों की सुर-सरिता बहाएंगे। यह निर्णय ट्रस्ट की बैठक में किया गया। ट्रस्ट सदस्यों की कमेटियां भी बनाई गई है।
मित्र मंडल के अशोक काबरा ने बताया कि हीरे-मोती, सोने, चांदी के रत्नाभूषणों से श्याम बाबा का शृंगार कर दरबार को भव्य रूप दिया जाएगा। भजन संध्या को विशेष बनाने के लिए देश-विदेश के ख्यातनाम भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। सचिव नरेश गुप्ता ने बताया कि दरबार को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिल्ली और बंगाली कलाकार कारीगरों द्वारा दरबार, मंच एवं पांडाल को तैयार किया जाएगा। बैठक में सभी ट्रस्टी उपस्थित थे।
खाटू नगरी न्यो तने : कोषाध्यक्ष राजेंद्र भटनागर ने बताया कि खाटू श्याम जागरण को लेकर निर्णय लिया गया है कि इस बार खाटू नगरी जाकर बाबा को निमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए वहां विशेष पूजा-अर्चना भी होगी। शहरवासियों को भी जागरण में हिस्सा लेने के लिए घर-घर पीले चावल देकर न्योता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जागरण से पूर्व शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।