यूजीसी की ओर से महिला प्रबन्धबकों में क्षमता विकास विषय पर कार्यशाला शुरु
उदयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से उच्च शिक्षा क्षेत्र में महिला प्रबन्धकों में क्षमता विकास विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को सुखाडिया विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलोजी विभाग के सभागार में शुरु हुई।
सुविवि के अंग्रेजी विभाग की मेजबानी में आयोजित की कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि सीबीडब्लूएम की पूर्व उपाध्यक्ष प्रो सुशीला कौशिक ने यूजीसी की परियोजना की जानकारी देते हुए महिला प्रबन्धकों में कौशल बढाने के लिए यूजीसी के प्रयास बताए। अध्याक्षता सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रो. शरद श्रीवास्तव ने महिला-पुरुषों के बीच भेदभाव वाली मानसिकता दूर करने और पूर्वाग्रहों से बाहर निकलने की आवश्यकता बताई ताकि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा सके। यूजीसी की स्थानीय व क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. नफीसा हातिमी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यशाला पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। संचालन अंग्रेजी विभाग के सह आचार्य डॉ. मीनाक्षी जैन ने किया।