राजस्था्न कृषि महाविद्यालय में मना कार्यक्रम
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में ‘हरीतिमा-2012’ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम यंग फार्मर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में महाविद्यालय के नए सभागार में मनाया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान किसान आयोग जयपुर के अध्यक्ष नारायण सिंह ने पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेना भी उतना ही जरूरी है जितना कि पढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान् किया कि वे अपने दिल में कृषि व देश की सेवा करने का जज्बाप लेकर देश की कृषि को नया आयाम दें। कृषि आधारित स्व-रोजगार को अपना कर स्वयं के साथ ही किसानों की समस्या का समाधान भी करें। उन्होने विद्यार्थियों को एक अच्छा इन्सान बनने की सलाह दी। विशेष अतिथि किसान आयोग के सदस्य प्रो० हनुमान प्रसाद थे।
अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० ओ० पी० गिल ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के गरिमामय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे देश की कृषि पटल पर महाविद्यालय का नाम ओर ऊंचा करेंगे। उन्होंने बताया कि देश के कई जाने—माने कृषि वैज्ञानिकों के साथ ही भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के महानिदेशक पद तक अनेक हस्तियॉं इस विश्वविद्यालय की देन हैं।
आरम्भ में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ० एस. आर. मालू ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ० मालू ने बताया कि आज का दिन महाविद्यालय के लिये बहुत महत्वपूर्ण है । मंच पर किसान आयोग के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह के साथ ही आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे । उन्होने कुलपति द्वारा महाविद्यालय में लम्बित मरम्मत कार्य के लिये 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं पशु पालन फार्म पर दस उन्नत किस्मों की गायों की व्यवस्था के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में दिव्या चौहान, द्वितीय वर्ष में रूपल धूत, तृतीय वर्ष में सुभाष चन्द्र व चतुर्थ वर्ष में रूमाना खॉं सहित एमएससी व विद्यावाचस्पसति के विभिन्न विषयों में प्रथम रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । खेलकूद में मनमीत विश्नोई एवं सरोज कुमारी जाट प्रथम रहे, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु विकल्प गुप्ता व दिव्या चौहान सहित अनेक छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’प्रबुद्ध कृषक’ का विमोचन भी किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पश्चात् आयोजित सॉंस्कृतिक संध्या में विभिन्न गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियॉं दी गई । चुराके तेरी बिन्दया, रेशम का रूमाल, कजरा मोहब्बत वाला, नचले—नचले व राजस्थानी गीत ओजु रंग दे रे मने ओजु रंग दे इत्यादी गीतों के बोल पर समस्त विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० उमाशंकर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। युवा कृषक परिषद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने स्वागत भाषण में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हरितिमा-2012 के आयोजन हेतु सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉं. सुभाष भार्गव एवं डॉं. एन. के. वाजपेई ने किया एवं धन्यवाद युवा कृषक परिषद् के महासचिव धरमवीर वर्मा ने ज्ञापित किया।