उदयपुर। प्लास्टिक पर पाबंदी के तहत गुरुवार को शहर में नगर परिषद, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों फतहपुरा, देहलीगेट, हाथीपोल आदि में दुकानों पर छापे मारकर करीब तीन क्विंटल प्लास्टिक की थैलियां जब्त की।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद प्लास्टिक थैलियों का उपयोग किया जा रहा है जो कानूनन गलत है। इस दौरान गिर्वा उपखंड अधिकारी पी. एस. शेखावत, नगर परिषद के कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।