एस्पायर के माध्यम से हुआ करार
राज्य का एकमात्र संस्थान
विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
उदयपुर। विद्यार्थियों में प्लेसमेंट योग्यता तैयार करने के लिए एसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग उमरड़ा ने विशेष प्रशिक्षण के लिए अमेरिका की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से करार किया है। इस करार में मुख्य भूमिका एस्पायर ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट ने निभाई।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अभय सिंघवी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रशिक्षण के लिए टेस्टप के माध्यदम से 238 छात्रों का चयन किया गया है। इन्हें् दो वर्ष तक अलग-अलग मॉड्यूल में स्किल डवलपमेंट, कम्यु3निकेशन, बॉडी लैंग्वेज और इंगलिश स्पींकिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एस्पाययर की फेकल्टी देगी जो कैम्ब्रिज विश्वषविद्यालय से प्रशिक्षित होगी।
उन्होंने बताया कि एस्पायर के सहयोग से कॉलेज के बी.टेक., एम.टेक., बीसीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रोहायर का समावेश किया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रोग्राम के तहत ‘उद्योग-केंद्रित’ और ‘रोजगारपरक’ तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी।
इस बारे में एस्पायर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) सागर हवलदार ने कहा कि हमारे प्रोहायर क्लासिक के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थी उद्योग में रोजगार योग्य बने रहेंगे। हम सबसे आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से सॉफ्ट और हार्ड स्किल का विकास करते हैं और हमारे प्रशिक्षकों की कुशलता जगजाहिर है।’’ रोजगार-योग्यता प्रशिक्षण में एस्पायर का खासा नाम है और अपने विद्यार्थियों के लिए भारत के सबसे प्रमुख प्रोफेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था कर हम बहुत खुश हैं। यह करार कई सालों तक प्रभावी रहेगा। यह कॉलेज भारतीय उद्योग जगत में पेशाकुशल लोगों संबंधी जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर काम करता है और यही वजह है कि हमारे विद्यार्थी उद्योग जगत के लिए बहुत उपयुक्त पाए जाते हैं।’