कहा, अपराधों की प्रभावी रोकथाम और जन सुरक्षा के लिए करेंगे बेहतर प्रयास
उदयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी टी. सी. डामोर ने उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार गुरुवार को संभाल लिया। डामोर इससे पूर्व कोटा, चित्तौड जिले व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के पुलिस अधीक्षक एवं उदयपुर में ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी एवं आईजी के पद पर सेवायें दे चुके हैं।
डामोर ने पदभार ग्रहण के मौके पर आमजन को बेहतर सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम के लिए थाना स्तर से उच्च अधिकारी स्तर तक सकारात्मक एवं प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्घता जताई।
उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में दर्ज प्रकरणों में समयबद्घ एवं पारदर्शिता के साथ कार्रवाई कर आमजन में विश्वास कायम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करते हुए गरीब व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करते हुए भयमुक्त वातावरण प्रदान करना, घटित अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई एवं अपराधों की रोकथाम के लिए भी प्रभावी उपाय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संभाग भर से जिलों की समस्याओं की समयबद्घ समीक्षा करते हुए उनका व्यावहारिक हल निकाला जायेगा।