रोटरी हेरिटेज ने अलख नयन मंदिर को दी जाने वाली विश्वस्तरीय मशीन के प्रोजेक्ट का शुभारम्भ
उदयपुर। गरीब एंव सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एंव असहाय नेत्र रोगियों का भी उस विश्व स्तरीय माईक्रोस्कोप मशीन से अलख नयन मंदिर संस्थान में नि:शुल्क ईलाज हो सकेगा क्योंकि रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5870 के रोटरी क्लब ऑफ जॉर्जटाऊन सनसिटी अमेरीका व रोटरी फाउण्डेशन के सहयोग से प्राप्त 35 हजार डॉलर की जर्मनी से आयातित मशीन को रोटरी क्लब हेरिटेज की ओर से अलख नयन मंदिर संस्थान को उपलब्ध कराने हेतु एक प्रोजेक्ट का आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय पिछले 105 वर्षो से जनहित में अनेक सेवा कार्य करता आ रहा है और यह उसी सेवा का परिणाम है दो क्लब बिना एक-दूसरे को पहिचाने साथ मिलकर मानवहित में सेवा करने के उद्देश्य से रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत धन उपलब्ध कराकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने के उद्देश्य से आपस में जुड़ते है। इस वर्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 ने सेवा के क्षेत्र में अनेक आयाम स्थापित किये है। रोटरी फाउण्डेशन द्वारा विश्व स्तर पर जनहित में मानवीय,शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु फण्ड उपलब्ध कराया जाता है।
क्लब अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने बताया कि क्लब ने इस वर्ष समाज सुधार,जन कल्याण एंव गरीबों की निस्वार्थ भाव से सेवा के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें नशामुक्ति शिविर,प्रयास संस्थान के विमंदित बच्चों के लिये भुवाणा स्थित भवन में दो कमरों के निर्माण का शिलान्यास तथा अलख नयन मंदिर संस्थान में गरीब एंव असहाय नेत्र रोगियों के नि:शुल्क आपरेशन के लिये दी जा रही साढ़े सत्रह लाख की लागत वाली विश्व स्तरीय जर्मनी से आयातित माईक्रोस्कोप मशीन का प्रोजेक्ट सम्मिलित है। क्लब ने इस वर्ष 120 वरिष्ठ नागरिकों के लिये रोटरी कम्यूनिटी कोर्प का भी गठन किया ताकि वे एक स्थान पर एकत्रित होकर अपने सुख-दुख बांट सके। इसके साथ ही क्लब ने इस वर्ष अब तक 20 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये है।
अलख नयन मंदिर संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि इस मशीन से नेत्र चिकित्सक उसी समय सीमा में अब और अधिक नेत्र ऑपरेशन कर पायेंगें। विशेषत: अधिक से अधिक रेटिना की सर्जरी के ऑपरेशन हो पायेंगे। इस मशीन की उपलब्धता के बाद जटिल नेत्र रोगों के भी ऑपरेशन आसानी से हो पायेंगे। उन्होनें बताया कि यह एक लाभ-हानि रहित चेरिटेबल संस्थान जिसने अब तक 3 लाख से अधिक नेत्र रोगियों के नि:शुल्क ऑपरेशन किये है।
इस अवसर पर क्लब सचिव दीपक सुखाडिय़ा ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीकी युक्त मशीन से अलख नयन मंदिर संस्थान द्वारा वर्ष पर्यन्त कम से कम 2000 नि:शुल्क विभिन्न नेत्र रोगों केटरेक्ट,रेटिना, स्क्विन्ट तथा बिना टांकों वाले फेको पद्धति के ऑपरेशन किये जाएंगे।