उदयपुर। रेती दोहन पर लगी रोक के बाद बेरोजगारी के हालात को लेकर श्रमिकों एवं रेती व्यपवसाय से जुडे़ श्रमिकों ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुबह टाउनहॉल से निकली रैली में हाथों में तख्तियां लिए श्रमिक नारेबाजी करते हुए रवाना हुए।
वहां से रैली सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची जहां सभा हुई। सभा को भामस नेता विजयसिंह चौहान, अमरसिंह सांखला, गेहरीलाल जोशी, प्रेमसिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया। ज्ञापन में कहा गया कि मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।