प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने रोटरी क्लब हेरिटेज की अधिकारिक यात्रा पर कहा
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने कहा कि जीवन में हमेशा बड़े लक्ष्य बड़ी सोच रखें क्योंकि वे ही हर कदम पर सफलता दिलाती है।
वे रोटरी क्लब हेरिटेज की अधिकारिक यात्रा पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लबों को अपने क्लब की समाज में पहिचान बनाने के लिये अपना सिग्नेचर प्रोजेक्ट बनाना चाहिये ताकि वो मील का पत्थर साबित हो।
उन्होनें कहा कि किसी कार्य की सफलता उसमें निहित ईच्छाशक्ति पर निर्भर करती है न कि धन पर। ईच्छाशक्ति होने पर धन की प्राप्ति कहीं से भी हो जायेगी लेकिन ईच्छाशक्ति नहीं होने पर प्राप्त धन भी उस कार्य में सफलता नहीं दिला सकेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब द्वारा इस सत्र में किये गये सेवा कार्यो की प्रशंसा की। सहायक प्रान्तपाल मंजीत बसंल ने कहा कि अल्प आयु के इस क्लब ने अल्पावधि में सेवा के जो कार्यकिये वे इसी उम्र के क्लबों के लिये मार्गदर्शन का काम करेंगे। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रान्तपाल कश्यप द्वारा समय-समय पर मिले मार्गदर्शन के कारण ही क्लब ने इस सत्र में ये मुकाम हासिल किया है।
नए सदस्य : समारोह में मिराज डवलपर्स के निदेशक दीपक परिहार, सुनील लुणावत, अभिनन्दन कारवा, डॉ. मनु बसंल तथा नितिन गट्टानी को प्रान्तपाल ने शपथ दिलाई और उन्हें रोटरी पिन व रोटरी साहित्य प्रदान किया।
रोटरी फाउण्डेशन में अंशदान- रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा जनहित में सेवा कार्यो के लिये रोटरी फाउण्डेशन एक लाख बीस हजार रुपए तथा पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के लिये 12 हजार रुपए अंशदान का चैक प्रान्तपाल कश्यप को दिया। प्रान्तपाल ने क्लब बुलेटिन के नए संस्करण का विमोचन किया।
सेवा सहयोगियों का सम्मान- क्लब की ओर से सेवा सहयोगियों अभिषेक पोखरना, दीपक भंसाली, गजेन्द्र सुयल, राजकुमार टाया, ऋषि कोठारी, राहुल भटनागर, शैलेन्द्र सोमानी, स्टार जल रत्न अवार्ड विजेता डॉ. पी. सी. जैन, पीवीआर सिनेमा के विनीत को अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने प्रान्तपाल कश्यप के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में दीपक सुखाडिय़ा ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत कर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। दीपक भंसाली ने धन्यवाद दिया।
कक्षों का शिलान्यास- रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा विमंदित बच्चों के लिये चित्रकूटनगर स्थित प्रयास संस्थान के भवन में दो कमरों के निर्माण का शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट 3 माह में पूर्ण हो जायेगा।