उदयपुर। प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले होनहार गरीब छात्रों को रोटरी क्लबों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा का जिम्मा लेना चाहिये। वे आज होटल विष्णुप्रिया में रोटरी क्लब कोरपोरेट की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होनें कहा कि किसी भी रोटरी सदस्य को रोटेरियन कहलाने का हक तभी होगा जब वह अपने क्लब के सिग्नेचर प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होनें क्लब में सम्मिलित हुए तीन नये सदस्यों विजय तलरेजा, दीपमाला तलरेजा व ओमप्रकाश अग्रवाल को शपथ दिलाई।
क्लब अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्लब ने गांव गोद लेकर उनका हर प्रकार से सहयोग किया है। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल मंजीत बंसल ने भी समारोह को संबोधित किया। सचिव चिराग मेहता ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन वर्षा पुरोहित ने किया।