ऑस्कर कंपनी ने बुलाया प्रशिक्षण के लिए
उदयपुर। स्किन के लिए आर्गेनिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ओजोन की ओर से उदयपुर के 11 ब्यूंटी विशेषज्ञों को प्रशिक्षण के लिए गुड़गांव भेजा गया जहां हुई परीक्षा में उदयपुर की मानसी हेयर एंड ब्यूटी केयर की मंजू राजमाली ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थांन प्राप्त किया।
मंजू राजमाली ने बताया कि ऑस्कर की ओर से ओजोन नामक ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट लांच किए गए हैं। ये पूरी तरह हर्बल आधारित प्रॉडक्ट हैं। इनमें केमिकल या सिन्थेटिक नहीं होने से इनका प्रभाव शत प्रतिशत रहता है। उन्होंने बताया कि इन प्रॉडक्ट्स से पिन्पंल्स, काली झाईयां, पिगमेंट्स, हार्मोंस को भी नियंत्रण में किया जा सकता है। वहां इन्हें ख्यातिप्राप्त स्किन विशेषज्ञ डॉ. सपना, डॉ. रितु, डॉ. मेघा, डॉ. सनी आदि ने प्रशिक्षण दिया और स्किन की देखभाल के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि गुड़गांव के डीएलएफ में हुए प्रशिक्षण में इन प्रॉडक्ट्स को प्लांट से अर्क लेने के तरीके बताते हुए इनकी गुणवत्ता बताई गई।
mare chrere per jhaiya ho rhahi hai.koi crim batay