उदयपुर की जनता के लिये सेवा क्षेत्र में रोटरी का एक और कदम
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने जनता को बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये एक हॉस्पीटल खोलने की घोषणा की थी और उसी के परिणाम स्वरूप क्लब की ओर से उदयपुर की जनता के लिये 41 लाख रुपए की लागत की आईसीयू ऑन व्हील्स सेवा शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। संभवत: यह सेवा अगले माह शुरू हो जाएगी। एम्बुलेंस आ चुकी है और उसमें आईसीयू के इक्विपमेंट लगाकर उसे जनता के लिये समर्पित कर दिया जायेगा।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॅा.निर्मल कुणावत ने दरबार हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रतिवर्ष रोटरी जनता के लिये विभिन्न कार्यक्रमों व प्रोजक्टों के जरिये सेवा कार्य करती है। इस वर्ष रोटरी क्लब उदयपुर ने जनहित में जो सेवा कार्य एंव बैठकों के जरिये ज्ञानवर्धक जानकारियां पहुंचायी उससे निश्चित रूप से जनता लाभान्वित हुई है और उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि विशेष रूप से आईसीयू ऑन व्हील्स सेवा के जरिये रोटरी क्लब उदयपुर निश्चित रूप से सैकड़ों घायलों की जानें बचायी जा सकेगी। रोटरी क्लब उदयपुर की इस सेवा के जरिये रोटरी निश्चित रूप से जनता के दिलों में बसेगी।
बेरोजगारों के लिये रोजगार के अवसर- रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने क्लब ने हमेशा से ही ऐसे प्रोजक्टों पर कार्यकिया जिससे जनता का व्यापक रूप से जड़ाव हो। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी कि डस्ट्रिक्ट 3050 व रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के सहयोग से मल्लातलाई में बेरोजगारों के लिये 26 लाख की लागत का एक व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जिसका आज संाय प्रान्तपाल के हाथों उद्घाटन होगा। विषय विशेषज्ञ इस केन्द्र पर बेरोजगारों को उसमें निहित कला का प्रशिक्षण देकर उसके लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायेंगे। इसके अलावा रोटरी क्लब उदयपुर ने इस प्रशिक्षण केन्द्र में कमरों का भी निर्माण कराया है।
आईसीयू में नवीन मशीनें – डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के आईसीयू में नवीन मशीनें लगाकर इसे पुनर्स्था्पित किया है। इसका भी आज प्रान्तपाल के हाथों उद्घाटन होगा। उन्होनें बताया कि क्लब ने इस सत्र के दौरान हर वर्ग के प्रति सेवा का भाव रखा। चाहे वो बाल चिकित्सा शिविर हो या डायबिटीज मेला,निरक्षर महिलाओं के लिये साक्षरता का शिविर हो। क्लब ने जनता के मनोरजंन का भी ध्यान रखा है। उनके लिये क्लब प्रतिवर्ष रोटरी मेले का आयोजन करती है।