एमएमपीएस एवं एमएमवीएम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव
उदयपुर। विद्यादान ट्रस्ट के अधीन संचालित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शनिवार को शिकारबाड़ी स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर रंगारंग आगाज के साथ हुआ।
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार शाम को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. श्यामा चोना ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का स्वागत किया। दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सबसे पहले सरस्वती वंदना की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। उसके बाद मूक नृत्य, सूफी गाना, ताल तरंग, दशावतार, पाश्चात्य नृत्य डांस तथा अंत में कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समारोह में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर का वार्षिक प्रतिवेदन के साथ अन्य अनेक गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा चोना ने स्कूल में वर्षपर्यंत शैक्षिक, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा चोना ने अपने उद्बोधन में बच्चों को छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारियां दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि महारानी विजयाराज कुमारी मेवाड़ एवं विद्यादान ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। कार्यक्रम के अंत में महारानी विजयाराज कुमारी मेवाड़ ने मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा चोना को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समन्वयन प्राचार्य संजय दत्ता ने किया।