एमएमपीएस एवं एमएमवीएम का दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
उदयपुर। राष्ट्र को अगर सही मायने में किसी की जरूरत है तो वह है सैन्य शक्ति की। वर्तमान में बेहतरीन कैरियर की कोई मिसाल है तो वह है भारतीय सेना। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने बुलंद हौसलों को तामील करने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में भारतीय फौज का हिस्सा बने। यह विचार भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के सामूहिक वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
विद्यादान ट्रस्ट के अधीन संचालित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर का दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण का दो दिवसीय समारोह रविवार को शिकारबाड़ी स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर गरिमामयी प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।
थलसेनाध्यक्ष जनरल विजय कुमार सिंह प्रात: विशेष वायुयान से डबोक हवाई अड्डे पहुंचे जहां से वे सेना के हेलिकॉप्टर से एकलिंगगढ़ छावनी में उतरे। जनरल सिंह वहां से कारकेड के साथ शिकारबाड़ी पहुंचे। समारोह स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था के बीच विद्यादान ट्रस्ट के चेयरमेन अरविंद सिंह मेवाड़, ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ तथा उनकी माताश्री विजयाराज कुमारी मेवाड़ ने जनरल सिंह का स्वागत किया। जनरल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन की रस्म अदा की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम स्कूल आर्केस्ट्रा के तहत सामूहिक सितार वादन किया। सर्वप्रथम संगीत गुरूओं के निर्देशन में विद्यार्थियों ने राग मिश्र पहाड़ी, मिश्र खमाज़ तथार राग देश के अलावा मांड पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। सितार वादन के साथ छात्रों ने तबले पर भी संगत कर माहौल को मधुर लहरियों से लबरेज कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य के साथ सामूहिक देशभक्ति गीत ‘हम करे राष्ट्र की आराधना’ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल वी.के. सिंह ने स्कूल में वर्षपर्यंत शैक्षिक, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। जनरल सिंह ने अपने उद्बोधन में स्कूल के शैक्षिक एवं समसामयिक गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने मेवाड़ की धरती पर ऐसे अनोखे स्कूल एवं उसकी उपलब्धियों को सराहा। विद्यादान ट्रस्ट के चेयरमेन श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने जनरल सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के नए आयामों एवं बेहतरीन प्रकल्पों के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन और उनमें सम्मानित गरिमामय विभूतियां विद्यार्थियों ने जोश भर देती है। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता ने अतिथियों का स्वागत कर स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रारंभ से लेकर अंत तक समारोह का संचालन स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।