प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप की रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने कहा कि विश्व से पोलियो उन्मूलन हेतु आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को प्रत्येक रोटेरियन अपना धर्म मानकर करते है और यही कारण है कि अब देश से पोलियो लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर है। वे रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। पोलियो उन्मूलन हेतु क्लब ने कल रात्रि को महाकालेश्वर चौराहे से रोटरी बजाज भवन में तक बैण्ड बाजों, घोड़े-बग्गी, इन्टरेक्टर्स के साथ एक रैली निकाली।
क्लब के 9 सदस्यों अरूण कोठारी, अजय जैन, डॉ. प्रदीप कुमावत,सुशील बाठियां, डॉ. देवेन्द्र सरीन, गजेन्द्र जोधावत, डी.पी.धाकड़, नरेन्द्र मारू व सुभाष सिंघवी को क्लब के दरबार के नवरत्नों तथा 3 सदस्यों डॉ. डी. सी. शर्मा, डॉ. अनिल कोठारी व ड. बी.एल.सिरोया को सेवा समर्पण सम्मान से प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने सम्मानित किया।
32 सदस्य बने पीएचएफ : क्लब के पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, गिरीश मेहता, डॉ. एम. एस. सिंघवी, सुशील बाठियां, रमेश चौधरी, गजेन्द्र जोधावत, नासिर हुसैन सहित 32 सदस्य रोटरी फाउण्डेशन में एक हजार डॉलर का सात्विक दान कर मल्टीपल पीएचएफ व पीएचएफ बने। इसमें से आज ही शपथ लेने वाले दो नये सदस्यों पुनीत बाबेल व नरेश सिंघवी आज ही पीएचएफ बने। नये सदयों को पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी।
सिलाई मशीन भेंट : आर्थिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत क्लब की ओर से दो गरीब बालिकाओं मंजू सरगड़ा व तरूणा को प्रान्तपाल कश्यप ने सिलाई मशीन भेंट की ताकि वे अपनी आजीविका चला सके।
कश्यप ने क्लब की ओर विकलांग कल्याण समिति के मानद सचिव डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी को मल्लातलाई में तैयार किये गये व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में कमरों पर शेड के लिये एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। क्लब की ओर से प्रांतपाल कश्यप को पोलियो उन्मूलन के लिये अस्सी हजार रूपये का चैक प्रदान किया। क्लब बुलेटिन संपादक डॉ. प्रदीप कुमावत ने प्रांतपाल के हाथों नये अंक का विमोचन कराया। सहायक प्रांतपाल उम्मेदसिंह चौहन ने भी समारोह कों संबोधित किया।
एण्ड पोलियो नाउ – प्रांतपाल कश्यप ने एण्ड पोलियो नाउ बोर्ड तथा क्लब परिसर में लगाये गये नये फाउण्टेन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि जिस प्रकार क्लब गत 17 वर्षो में 16 बार सर्वश्रेष्ठ क्लब बना वह सिर्फ बातों से नहीं वरन जनसेवा के कार्य करते हुए बना। समारोह में वर्ष पर्यन्त किये गये कार्यो की सचिवीय रिपोर्ट गिरीश मेहता ने प्रस्तुत की। अंत में क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। संचालन उर्वशी सिंघवी ने किया।