उदयपुर। सेन जयंती पर सेन समाज की ओर से मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकालकर शाम को सुखाडि़या रंगमंच पर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। सुबह 9 बजे धानमण्डी स्थित सेन भवन से शोभायात्रा निकली। इसमें सेन महाराज की झांकी भी शामिल थी। युवा मोटरसाइकिल पर सवार थे।
ओमप्रकाश सेन के नेतृत्व में युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन भी किया। 101 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा देहलीगेट, बापू बाजार, टाउनहॉल होते हुए सुखाडि़या रंगमंच पहुंची। वहां राजाखेड़ा के संत अचलाराम एवं गुरुमाई चेतनरामदास महाराज के प्रवचन हुए। इन्होंने गुरु महिमा पर प्रकाश डाला। खेलकूद, शिक्षा, रक्तदान आदि गतिविधियों में भाग लेने वाली 197 प्रतिभाओं को चुन्नीलाल सेन की स्मृति में राजेन्द्र सेन की ओर से पुरस्कृत किया गया।