गोवत्स राधाकृष्ण महाराज करेंगे वाचन
उदयपुर। के. जी. गट्टानी फाउण्डेशन द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आगामी 1 मई से सुभाषनगर स्थित ओरियन्टल पैलेस रिसोर्ट में किया जायेगा।
फाउण्डेशन की श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि पिता गोवर्धनदास, माता चांदबाई भ्राता पुरूषोत्तम दास तथा रामावतार गट्टानी की स्मृति में आयोजित कथा का आयोजन 1 मई से 4 मई तक प्रतिदिन शाम 5 से रात 9 बजे तथा 5 से 7 मई तक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगा।
परिचय : 40 वर्षीय पं. गोवत्स राधाकृष्ण महाराज में बाल्यकाल से ही यशस्वी एंव संस्कारों की झलक दिखाई देने लगी और उन्होंने वल्लभाचार्य को गुरू मानते हुए पुष्टिमार्ग में प्रवेश किया। माता-पिता के प्रेम व श्रीनाथजी की प्रेरणा से महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से उस प्रेम व आशीर्वाद को आगे बढ़ाया।
जोधपुर में जन्मे महाराज राधाकृष्ण का गायों के प्रति असीम स्नेह था और उसी कारण इन्होनें जालोर जिले की सांचोर तहसील में करीब सवा लाख गायों को पाल रखा है। गोवत्स के नाम से पहिचाने जाने वाले महाराज राधाकृष्ण जनसहयेाग से गौ सेवा,गौ संरक्षण एंव हरिनाम प्रचार का पुनीत कार्य कर रहे है। नानी बाई रो मायरो का आयोजन भी इसी श्रृंखला की मजबूत कड़ी के रूप सभी के सामने आया।