तैयाबियाह स्कूल के बाहर खडे़ जीपचालक ने मारी टक्कर
उदयपुर। देहलीगेट स्थित तैयाबियाह स्कूल के बाहर खड़े रहने वाले एक जीप चालक ने तीन वर्षीय नर्सरी के छात्र को टक्कर मार दी। उसके घायल होने से बोहरा समुदाय में रोष फैल गया और बोहरा समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने देहलीगेट पर खडे़ रहने वाले दुकानदारों, ठेला चालकों एवं जीप चालकों को हटाने की मांग की।
पुलिस के अनुसार अब्बास (3) को स्कूल छोड़ने उसके पिता बुरहानुद्दीन एवं उसकी माता स्कूटर पर आए। बुरहानुद्दीन स्कूटर खड़ा कर रहा था और उसकी पत्नी बच्चे को स्कूल लेकर जा रही थी तभी स्कूल के बाहर खड़ी रहने वाली जीपों में से एक जीप तेजी से आई और अब्बास को टक्क र मार दी। अब्बाीस को काफी चोट आई। जीपचालक तो फरार हो गया। इसी दौरान एक अन्य जीपचालक वहां आया और कथित रूप से बुरहानुद्दीन को चेतावनी दी। दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर बोहरा समुदाय के काफी लोग वहां एकत्र हो गए। सैकड़ों महिला-पुरुष वहां एकत्र हो गए और रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां नन्हें। बच्चों ने अधिकारियों को गुलाब के फूल देकर उनकी जान बचाने की गुहार की। जुलूस में बच्चे प्लीज सेव अवर लाइफ लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।