उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० ओ० पी गिल ने गुरुवार को मात्स्यकी महाविद्यालय का दौरा किया। कुलपति के महाविद्यालय में आगमन पर अधिष्ठाता डा० विमल शर्मा व छात्र— छात्राओं ने उनका अभिनन्दन एवं हार्दिक स्वागत किया।
प्रो० गिल ने महाविद्यालय में स्थापित की जाने वाली एक्सपीरेंशियल लर्निग इकाई हेतु प्रस्तावित भूमि का अवलोकन भी किया । प्रो० गिल ने महाविद्यालय मे एक्सपीरेंशियल लर्निग इकाई की शीघ्र स्थापना व सफल संचालन के साथ ही विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम व गहन अध्ययन की सलाह दी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मात्स्की महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा ने भारतीय अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित मछली पालन पर आधारित एक्सपीरेंशियल लर्निग इकाई की परियोजना पर प्रकाश ड़ाला। इस अवसर पर अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय डा० एस० आर० मालू , भू—सम्पत्ति अधिकारी श्री पी० के० मित्तल , एग्रोनोमी व कृषि अर्थशास्त्र के विभागाध्यरक्ष इत्यादि उपस्थित थे।