उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में हाल ही नवनियुक्त 47 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए रिसर्च मेथ्डोलोजी का प्रशिक्षण शनिवार सुबह आठ बजे से विज्ञान भवन में शुरु होगा। सात दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी करेंगे।। विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता भी मौजूद रहेंगे।
इस प्रशिक्षण के विविध सत्रों में विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य और सामाजिक विज्ञान संकायों के लिए अलग अलग विशेषज्ञों द्वारा रिसर्च मेथ्डोंलोजी के बारे में विस्तृ त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नए लोगों को यूनिवर्सिटी सिस्टवम, इंटरडिस्पीलनरी रिसर्च तथा रिसर्च प्रोजेक्टन निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रजिस्ट्रासर डा एलएन मन्त्री तथा कम्ट्रोलर डीएन पुराहित यूनिवर्सिटी सिस्टम की जानकारी देंगे।
इस एक सप्ताह के कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो सच्च्दानंद सिन्हा, देवी अहिल्या देवी विश्वाविद्यालय इन्दौर के प्रो बीएल छापरवाल व प्रो पीएन मिश्रा, सीएसओ चंडीगढ के निदेशक एलएम भारद्वाज, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो राजीव लोचन, वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो अरुण चतुर्वेदी, बडौदा विश्वदविद्यालय के प्रो पीएम पटेल, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के डा केए वर्गीज, राजस्थान विद्यापीठ विश्वद्यालय के डा खरगवाल सहित सुखाडिया विश्व्विद्यालय के प्रो एसबी लाल, प्रो जी सोरल, प्रो महीप भटनागर, प्रो एके गोस्वामी, प्रो अंजू कोहली, प्रो शरद श्रीवास्तव, प्रो माधव हाडा, प्रो संजय लोढा, प्रो कनिका शर्मा, डा राजेश्व्री नरेन्द्र न, डा मीनाक्षी जैन, प्रो प्रदीप त्रिखा, प्रो बीएल आहूजा, प्रो एसडी पुरोहित, प्रो करूणेश सक्सेना, प्रो के वेनुगोपालन, प्रो नफीसा हातिमी, प्रो एसआर व्यास, प्रो सुरेन्द्रर कटारिया विशेषज्ञ के तौर पर प्रशिक्षण प्रदान करेगे।