नवनियुक्त 47 असिस्टेंट प्रोफेसर्स का प्रशिक्षण शुरू
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में हाल ही नवनियुक्त 47 असिस्टें ट प्रोफेसर्स के लिए रिसर्च मेथ्डो्लोजी का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को विज्ञान भवन में शुरु हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कुलपति प्रो इन्द्र्वर्द्धन त्रिवेदी ने आह्वान किया कि सभी नए लोग विश्वंविद्यालय का भविष्य है। शोध के क्षेत्र में सभी को मिलकर काम करना है तथा विश्वंविद्यालय को शिखर पर स्थापित करना है।
प्रो त्रिवेदी ने दक्षिणी राजस्थान में जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले और जनजाति के हर स्टूडेन्टस तक शिक्षा पहुंचे इसके लिए विश्वतविद्यालय के हर शिक्षक को अपना योगदान देना होगा ।
इस अवसर पर वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो दरियाव सिंह चुंडावत, विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठायता प्रो महीप भटनागर तथा सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो शरद श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। डीन पीजी स्टडीज प्रो वेनुगोपालन ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विविध सत्रों में विज्ञान, मानविकी, वाणिज्यि और सामाजिक विज्ञान संकायों के लिए अलग अलग विशेषज्ञों द्वारा रिसर्च मेथ्डोवलोजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। संचालन डा मीनाक्षी जैन ने किया जबकि धन्योवाद प्रो एसएन जाफरी ने दिया।
पहले दिन रजिस्ट्रार डा एलएन मन्त्री तथा कम्ट्रोलर डीएन पुरोहित ने नए लोगों को यूनिवर्सिटी सिस्टम की जानकारी दी। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो सच्चिदानन्द सिन्हा, देवी अहिल्यादेवी विश्वविद्यालय इन्दौर के पूर्व कुलपति प्रो बीएल छापरवाल के साथ ही प्रो पीएन मिश्रा, सीएसओ चंडीगढ के निदेशक एलएम भारद्वाज, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो राजीव लोचन तथा सुविवि की प्रो अंजू कोहली, प्रो माधव हाडा ने विशेषज्ञ के तौर पर प्रशिक्षण प्रदान किया।