उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्वर की ओर से रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार से दो दिवसीय पाटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बी. एस. कानावत के अनुसार मंदिर में स्वर्ण कलश एवं ध्वजारोहण का पहला पाटोत्सव सोमवार से शुरू होगा।
मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण होगा जिसमें हरिओम सत्संग मंडल की आभा आमेटा एवं साथी भजनों की प्रस्तुति देंगी। मंगलवार सुबह छह बजे पं. फतहलाल शर्मा के सान्निध्य में अभिषेकात्मक लघु रूद्र पाठ एवं सहस्रधारा अभिषेक एवं नौ बजे 18.5 फीट लम्बी ध्वजा चढाई जाएगी। बाद में साढे़ ग्यारह बजे महाआरती होगी।
पाटोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में ट्रस्टब अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें विभिन्न आयोजन समितियों के गठन के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पुरूषोत्तम सुखवाल, भूपेन्द्र पालीवाल, भंवर बाबेल, ओम नंदवाना, जगदीश खतूरिया आदि मौजूद थे।