उदयपुर। बडग़ांव पंचायत समिति के पालड़ी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र इन दिनों काफी प्रसन्न दिखायी दे रहे है क्योंकि वे अपने विद्यालय में इनरव्हील क्लब के सहयोग से डॉ.पी.सी.जैन व मंज जैन द्वारा लगाये गये वर्षा जल संरक्षण संयंत्र के बाद अब उनके उनके विद्यालय में प्रतिवर्ष करीब 1 लाख तीस हजार लीटर वर्षा जल व्यर्थ होने से बचा सकेंगे।
क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोर्डिया ने बताया कि समारोह में हुए डॉ. जैन ने वर्षा जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर माया कुम्भट,कांता जोधावत, पंकज, सचिव बेला जैन अध्यापकगण में ख्यालीलाल जोशी, शिवंशकर व्यास, कमला व्यास, मोहन कुमारी शर्मा, मंजू सुखवाल,कंचन जैन व मंजू श्रीमाली उपस्थित थे। सचिव बेला जैन ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को क्लब की ओर से पुरूस्कृत किया गया।