उदयपुर। मंगलवार को अक्षय तृतीया (आखा तीज) मनाई जाएगी। अबूझ सावों के तहत इस अवसर पर जिले भर में कई विवाह होंगे। सोमवार को धानमण्डी स्थित शहर के विभिन्न बाजारों में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। कपड़े व्यापारी के यहां जहां पेरावणी लेने तो सर्राफा व्यवसायी के यहां जेवर लेने खरीदारों की भीड़ लगी ही रही।
सुबह से शाम तक व्यापारी काम में लगे ही रहे। अबूझ सावों के कारण इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी की जा सकती है, ऐसी मान्यता है। इसलिए इसे अबूझ सावे कहा जाता है। वर्ष में भड़ल्याद नवमी को भी अबूझ सावों का मुहूर्त माना जाता है। श्रृंगार, चूड़ी, प्रसाधन, सौन्दर्य आदि के सामान की दुकानों पर भी महिलाओं की खासी भीड़ रही वहीं बच्चों के कपड़ों के लिए रेडिमेड की दुकानों पर बच्चेन मचलते दिखाई दिए।