प्रतिदिन कथा के पूर्व होगा कृष्णलीलाओं का मंचन
उदयपुर। के. जी. गट्टानी फाउण्डेशन द्वारा 1 मई से ओरियंटल पैलेस में आयोजित की जाने वाली गोवत्स राधाकृष्ण महाराज की सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हेतु कृष्णधाम के निर्माण की तैयारियां प्रारम्भ हो गयी है। फाउण्डेशन के संस्थापक के.जी.गट्टानी ने बताया कि कृष्णधाम में प्रतिदिन कथा वाचन से पूर्व शीघ्र आने वाले भक्तों के लिये कृष्णलीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया जायेगा।
कृष्णधाम को कृष्ण लीलाओं की विभिन्न झंाकियंा से सजाया जायेगा। उन्होनें बताया कि गर्मी से बचाव के लिये विशेष उपाय किये जा रहे है ताकि भक्तों को कथा श्रवण मे किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होनें बताया कि सात दिवसीय कथा प्रथम चार दिन संाय 5 से रात्रि 9 बजे तक तथा अंतिम तीन दिन प्रात: 9 से से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।