उदयपुर। सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में दो दिवसीय वार्षिक समारोह एन्ट्रेजा-2012 का भव्यु समापन रविवार को हुआ। इसमें संभाग के कई कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। समारोह में कल्चरल एवं तकनीकी प्रतियोगिता में कई छात्रों ने अपनी उपस्थिति दी। सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र वैभव व एसएस बीएड एज्यूकेशन की छात्रा तबस्सु्म ने गाने से समां बांधा।
तत्पश्चात् सनराईज इंजीनियरिंग के मिलन एंड ग्रुप ने डांस की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। समारोह के पहले चरण में फैशन शो, डांस इत्यादि हुए। इसके बाद दूसरे चरण में प्रो. नाईट हुई जिसमें सनराईज इंजीनियरिंग के छात्रों ने हम रहे ना रहे गाने की प्रस्तुति देकर सनराईज के एमबीए के प्रथम बैच को फेयरवेल दिया। टेक्नो कॉलेज के छात्रों ने बैण्ड विद की शानदार परफोरमेंस दी। सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र रजनीश व जयदीप ने तबले की ताल पर सभी को नचाया। सनराईज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. एम. एल. कालरा ने छात्रों को बताया कि इस तरह की तकनीकी प्रतियोगिता से किस प्रकार छात्रों को लाभ पहुंचता है। सनराईज नर्सिंग कॉलेज के छात्र हनी को कॉलाज मैंकिग व प्रथम पुरस्कार, सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र नकुम भरत व भूमेश पटेल को प्रथम पुरस्कार ब्रिज मेकिंग में व सुमित रावल को फैशन शो में प्रथम पुरस्कार दिया गया। समापन पर ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी ने धन्यवाद दिया।