उदयपुर। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सापेटिया में बुधवार को जीवन कौशल एवं स्वास्थ्य को लेकर वार्ता हुई। अतिथि वक्ता के रूप में बैंगलोर की रिया सोनी ने एंजेल्स ऑन युअर शैडोज नामक प्रोजेक्ट भी शुरू किया जिसमें तनाव के तहत लोगों को भावनात्मक समर्थन किया जाता है और कुशलता पाने में मदद की जाती है।
सोनी ने बताया कि किस तरह हम अपनी इच्छाओं, पसंद, नापसंद और आसपास के लोगों को निरंतर बदलते क्रम में भी सशक्त बनाए रख सकें। स्कूल के बच्चों ने सुश्री सोनी से अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने के आसान तरीकों पर काफी सवाल-जवाब किए। रिया ने अपने जवाब से बच्चों को काफी संतुष्ट किया। छात्रों ने काफी उत्साह से इसमें भाग लिया। स्कूल के निदेशक हरदीप बक्षी ने रिया से प्राप्त फीडबैक की सराहना की। प्राचार्य कीर्ति माकन ने धन्यवाद दिया।