सुप्रकाशमति ध्यान केन्द्र बलीचा में बनेगा शान्तिनाथ भगवान का मंदिर
उदयपुर। श्री सुप्रकाशमति माताजी ध्यान केन्द्र की ओर बलीचा में बनाये जाने वाले श्री शान्तिनाथ भगवान के मन्दिर के प्रथम चरण का आज भिवण्डी के भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रजावत के मुख्य आतिथ्य में व निर्माण कमेटी के महामन्त्री प्रकाश सिंघवी की अध्यक्षता में आज शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।
संस्था प्रमुख ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि विधिवत मंत्रोच्चार के साथ निर्माण स्थल पर पत्थर रख कर भूमि पूजन के साथ धर्म की ध्वजा को फहराया गया। ध्वजा फहराते ही वहां मेघों ने हलकी बरसात की जिससे सभी भक्तगण आल्हादित हो गये। ध्वजारोहण के पश्चात चारों दिशाओं का पूजन किया गया। उन्होनेंं बताया कि मन्दिर निर्माण की जिम्मेदारी अहमदाबाद के विनायक टेम्पल के हंसमुख डी लालपुर को सौंपी गई है।
हंसमुख डी.लालपुर ने बताया कि मन्दिर का सम्पूर्ण निर्माण सफद संगमरमर से होगा। इसकी ऊंचाई जमीन से 55 फीट रहेगी। मन्दिर के शिखर पर स्वर्णकलश चढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर कोटा में विराजित सुप्रकाशमति माताजी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मन्दिर का निर्माण कर मन को मलीन मत करना क्योंकि मन मलीन होने पर भीतर विराजित प्रभु मलीन हो जायेंगे।